ऐसे लोगों के लिए है यह बिजनेस : दिल्ली की वेडिंग प्लानर एनी मुंजल ने moneybhaskar.com को बताया कि वे लोग ही अच्छे वेडिंग प्लानर्स बन सकते हैं, जिन्हें इवेंट को ऑर्गनाइज करना पसंद हो, लोगों से मिलना-जुलना अच्छा लगता... (More)
वेडिंग बिझनेस आयडिया
25 हजार के खर्च से शुरू किया वेडिंग प्लानर का बिजनेस, 2 करोड़ का है टर्नओवर

wedding planner business

wedding planner business

wedding planner businessअगर आप बजनेस करना चाहते हैं। ऐसा बिजनेस जहां सक्सेस साथ पहचान भी मिलें तो आपके लिए वेडिंग प्लानर का बिजनेस अच्छा आॅप्शन हो सकता हैं। अगर आपमें क्रिएटिवटी हैं तो आप इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं। सिर्फ 25 हजार निवेश कर इस बिजनेस को आप मुकाम दे सकते हैं।
Money Bhaskar
Sep 07,2018 02:31:00 PM IST
नई दिल्ली : कम खर्च में भी आप अच्छा बिजनेस का प्लान कर सकते हैं । दिल्ली की एनी मुंजल ने सिर्फ 25 हजार खर्च कर वेडिंग प्लानर का बिजनेस स्टार्ट किया। आज उनका सलाना टर्न ओवर दो करोड़ रुपए हैं। 24 साल की उम्र में एनी ने वेडिंग प्लानर का बिजनेस स्टार्ट किया वह कहती हैं, अगर आपमें क्रिएटिवटी हैं तो आप इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं।